IND vs BAN: भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सफर की शुरुआत गुरुवार को दुबई में करेगा. इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा, जो काफी खास होने वाला है क्योंकि प्रत्येक ग्रुप से केवल दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ऐसे में भारत का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में जीत की लय को बरकरार रखना है.
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच 20 फरवरी की दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है. वहीं, इसके बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है.
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
खेल जगत के जानकारों का कहना है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है, क्योंकि इस मैच के लिए नई पिचों का इस्तेमाल किए जाने की खबर है. ऐसे में शुरुआती गति धीरे हो सकती है जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा हो सकता है. बीच के ओवरों में स्पिनरों को मदद मिल सकती है.
कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के दिन दुबई में मौसम वार्म (Warm) और ड्राई ( Dry) रहने की संभावना है. साथ ही शुरुआत में कुछ बादल भी छाए रहेंगे. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, ओस एक बड़ा फैक्टर बन सकती है.
ये रही दोनों देशों की टीमें
Bangladesh Squad: सौम्या सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), जैकर अली (विकेट कीपर), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदॉय, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद.
India Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर.
इसे भी पढें:-भारत-मलेशिया की दोस्ती होगी और भी गहरी, इन क्षेत्रों में सहयोग पर दोनों देशों के बीच बनी सहमति