IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (4th Test Series) का चौथा मुकाबला आज 23 फरवरी को रांची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम में एक और खिलाड़ी ने डेब्यू किया है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. रांची में अब चौथे मुकाबले को जीतने का टीम इंडिया के पास शानदार मौका रहेगा. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रेस्ट दिया गया है. बुमराह की जगह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दिया है.
डेब्यू करने का मिला मौका
बता दें कि इस मुकाबले में बुमराह की जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया गया है. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल ने आकाशदीप को डेब्यू कैप पहनाया है. आकाश दीप के इस खास पल में उनकी मां और भाई भी मौजूद थे. आकाश ने अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. उनकी गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिला. बता दें कि आकाशदीप इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल फेज 1 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
इन खिलाड़ियों ने भी किया डेब्यू
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड की इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan), ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने डेब्यू किया. वहीं, आकाशदीप डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाशदीप पर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद सिराज