IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) को शिकस्त का सामना करना पड़ा. शुरुआती तीन दिन में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी रही, लेकिन चौथे दिन अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम इंग्लैंड ने बाजी पलट दिया और भारतीय टीम 28 रनों से हार गई. मुकाबले में मजबूत दिख रही भारतीय टीम कैसे हार गई, इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. वहीं, अब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मेजबान टीम की हार की वजह बताई है.
जानिए मैच का हाल
हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में जहां इंग्लैंड ने पहली पारी में महज 246 रन बनाए थे. तो वहीं, जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 436 रन बनाए. यहां भारत का शानदार प्रदर्शन देखकर लगा कि अब मुकाबला भारतीय टीम की गिरफ्त में है, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 420 रन बनाए. अब भारत को जीत हासिल करने के लिए
इंग्लैंड ने 231 रन का टारगेट दिया. हालांकि, ये लक्ष्य भारत के लिए मुश्किल नहीं था, लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा की टीम 202 रनों पर ही ढेर हो गई . टीम इंडिया की कुछ गलतियों की वजह से इंग्लैंड ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया और भारत को हार का मुंह देखना पड़ा.
द्रविड़ ने बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार
राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस हार का जिम्मेदार भारतीय बल्लेबाजों को ठहराया. उन्होंने कहा- “दूसरी पारी हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहती है. पहली पारी में हमारी टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन टीम के किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया. टीम को चाहिए था कि कोई बड़ी पारी खेले. मुझे लगता है कि पहली पारी में बल्लेबाजों ने जो 70-80 रन बनाए हैं. वो इसे बड़ी पारी में बदल सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.” द्रविड़ ने आगे कहा- 230 रनों का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल होता है और ये आमतौर पर होता नहीं है.”
तीन बल्लेबाज शतक बनाने से चूके
हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में भारत के 3 बल्लेबाज शतक बनाने में नाकामयाब रहे. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 80 रनों पर आउट हो गए. फिर लगा कि केएल राहुल (KL Rahul) कुछ कमाल दिखा सकते हैं, लेकिन वो 2 छक्के और 8 चौके लगाकर 86 रनों की ही पारी खेल सके. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की दमदार पारी देखकर लगा कि वो शतक जमा देंगे, लेकिन उन्होंने 87 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओली पोप (Ollie Pope) ने 196 रन बनाकर मैच में वापसी की. स्पिनर टॉम हार्टली (Tom Hartley) ने 7 विकेट चटकाकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. भारतीय टीम के किसी भी बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 50 रन भी नहीं बनाया.