इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम से बाहर हुए ईशान किशन, क्या द्रविड़ की बात नहीं मानने की मिली सजा?

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ind vs Eng Test Squad: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्‍त ईशान किशन का मुद्दा काफी संजीदा है. दरअसल, अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया था. वहीं अब इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दो मैचों के लिए भी टीम की घोषण हो गयी है. इसमें ईशान किशन को जगह नहीं दी गई है. जबकि शुरुआती दो मैचों के लिए टेस्‍ट स्‍क्‍वाड में ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर जगह दी है. इससे यह मुद्दा और भी ज्‍यादा गरमाया है. ईशान किशन को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं.

ईशान किशन को नहीं मिली जगह

दरअसल, ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम में न चुने जाने के बाद  उनको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सामने आकर तस्वीर साफ की. इसके साथ ही किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने की भी सलाह दी.

राहुल द्रविड़ ने साफ की थी तस्वीर

राहुल द्रविड़ ने मोहाली में हुए भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले कहा था कि ईशान किशन सेलेक्‍शन के लिए मौजूद नहीं थे. यह बिल्कुल अनुशासनात्मक मुद्दा नहीं है. ईशान किशन ने ब्रेक मांगा था, जिस पर हम दक्षिण अफ्रीका में सहमत हुए थे. हमने इसका सपोर्ट किया. अभी उन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं कराया है. कहा कि जब वह उपबल्ध होंगे तो घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और खुद को सेलेक्‍शन के लिए उपलब्ध रखें. इसके बाद ही उनकी टीम में वापसी होगी.

रणजी ट्रॉफी मैच खेलने नहीं पहुंचे ईशान

राहुल द्रविड़ के इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि रणजी ट्रॉफी के अगले मैच में ईशान किशन झारखंड की टीम की ओर से मैदान पर उतरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैच से पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि ईशान ने खेलने के संबंध में हमसे संपर्क नहीं किया है. ईशान जैसे ही खेलने की इच्‍छा जताएंगे, उन्‍हें टीम में जगह दी जाएगी.

फिर चर्चा में आए ईशान 

ईशान किशन का अफगानिस्तान सीरीज से ब्रेक लेकर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में दिखना और दुबई में छुट्टियां मनाना पहले से ही सुर्खियों में है. अब राहुल द्रविड़ की सलाह के बाद रणजी क्रिकेट के लिए खुद को उपलब्ध नहीं कराना भी चर्चा का विषय बन गया है. इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई है. इसमें ईशान को जगह नहीं दी गई है. इससे यह मुद्दा और भी गर्मा गया है.

ध्रुव जुरेल को दिया गया मौका 

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को जगह दी गई है. रोहित शर्मा 16 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान रहेंगे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम से बाहर हैं, क्योंकि वह पिछले साल हुए एकदिवसीय विश्व कप के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं.

क्या जानबूझकर की अनदेखी?

सवाल ये उठ रहा है कि क्‍या वाकई ईशान ने राहुल द्रविड़ के आदेश को नहीं माना? क्या उनकी भारतीय टीम में वापसी अब और मुश्किल हो गई है? अगर क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है. असल में चयनकर्ता ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर के रूप में शामिल करना चाहते हैं. साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईशान किशन 19 जनवरी से होने वाले झारखंड के मुकाबले से वापसी करेंगे. अगर इसे माना जाए तो कहा जा सकता है कि ईशान ने कोच द्रविड़ की सलाह की अनदेखी नहीं की और उनके पास वापसी के लिए अभी भी समय है.

ये भी पढ़ें :- Mauritius: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर मॉरीशस सरकार ने लिया अहम फैसला, इस बात के लिए दी मंजूरी

 

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This