IND vs NZ Final Live Streaming Dubai: आज 09 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 Final) का फाइनल मुकाबला होना है. इस मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. क्रिकेट फैंस इस मैच का लुफ्त घर बैठे उठा सकते हैं. आप चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच टीवी या मोबाइल फोन पर देख सकते हैं.
दुबई में खेला जाएगा ये मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. वहीं, दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, इस मैच के लिए पिच भी चुन ली गई है. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में इस्तेमाल की गई पिच को ही फाइनल के लिए चुना गया है.
कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला
आज 9 फरवरी, रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स या स्पोर्ट्स 18 चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके अलावा आप जियो हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर भी इस मैच को लाइव देख सकते हैं. आप फाइनल मुकाबले की कमेंट्री इंग्लिश, हिंदी समेत कई भाषाओं में सुन सकते हैं.
इन भारतीय खिलाड़ियों का दिखा शानदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 4 मैचों में कोहली ने 217 रन बनाए हैं. वहीं, 4 मैचों में 195 रन बनाकर श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हैं. 157 रन बनाकर शुभमन गिल तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, बात करें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की, तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मोहम्मद शमी का नाम है. 4 मैचों में शमी ने 8 विकेट चटकाएं हैं. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 2 मैचों में 7 विकेट लिए हैं.