IND vs NZ: 4 साल पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IND vs NZ Semifinal: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया विजय के रथ पर सवार है. इस विश्वकप में इंडियन टीम ने एक भी मैच में हार नहीं दर्ज की है. लीग चरण के अपने सभी 9 मैच जीते. इसी के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में शिखर पर है. आज इस विश्वकप का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने होगी. आइए जानते हैं दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवेन के बारे में.

दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम और भारत के बीच हुए मुकाबलों में हर बार भारतीय टीम पर कीवी टीम भारी पड़ी है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घर में खेल रही है. ऐसे में टीम को साल 2019 विश्वकप में मिली हार का बदला लेना है. हिसाब बराबर करने के लिए आज अच्छा मौका है.

टीम इंडिया की परफॉर्मेंस शानदार
भारतीय टीम के बल्लेबाज इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. विश्वकप 2023 में भारतीय टीम ने सभी 9 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत देने में सफल रहे हैं. वहीं, विश्वकप में नंबर तीन पर आकर विराट कोहली ने दमदार आगाज को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें- MP में आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर, 3 दिन तक बंद रहेंगी ये दुकानें!

पुराने आंकड़ों पर डाले नजर
अगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम में हुए पुराने मैचों के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक स्टेडियम ने कुल 33 वनडे मैचों की मेजबानी की है. इसमे 17 मैचों में उस टीम ने जीत हासिल की है जिसने पहले बल्लेबाजी को चुना है. वहीं, 16 मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. अगर गौर करें आंकड़ों की तो इस स्टेडियम में होने वाले मैचों में टॉस कोई खास भूमिका नहीं निभाता है. दरअसल, इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि दूसरी पारी के दौरान ओस आएगी, जिस वजह से बल्लेबाजी करना काफी आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- सहाराश्री ने लखनऊ में बसा दी अलग दुनिया, शानो-शौकत से भरी रही है Subrata Roy की पूरी जिंदगी

जानिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This

Exit mobile version