IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस जीत में विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली. विराट कोहली की नाबाद 100 रनों की पारी से भारत ने 242 रनों के आसान लक्ष्य को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया और आईसीसी के इस टुर्नामेंट से पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
भारत की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलमी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को मजबूत और लंबी पार्टनरशिप देने मे नाकाम रहे. कप्तान रोहित सिर्फ 20 रन बनाकर ही आउट हो गए. इसके बाद गिल-कोहली ने मैच को खींचा. शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट होने तक भारत मैच में धीरे-धीरे पकड़ बना रहा था.
कोहली और अय्यर ने रखी जीत की नींव
गिल के आउट हेने के बाद क्रीज पर उतरे श्रेयस अय्यर ने मैच को तेजी से जीत की ओर ले गए. विराट कोहली भी एक छोर पर लगातार खड़े थे. दोनों बल्लेबाजों ने भारत को 214 के स्कोर पर पहुंचा दिया. जहां से जीत महज औपचारिकता नजर आने लगी.
38.5 ओवर में अय्यर 56 रन बनाकर आउट हुए तब तक कोहली भी 85 रन बना चुके थे. 42.3 ओवर में कोहली ने शानदार चौके के साथ मैच खत्म किया और अपना शतक भी पूरा कर लिया. विराट का वनडे में यह विराट का 51वां शतक है. इससे पहले कोहली ने आखिरी शतक वर्लड कप 2023 में न्युजीलैंड के खिलाफ बनाया था.
पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में शाहिन अफरीदी ने 2, अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने एक-एक विकेट लिए. वहीं भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव-3, हार्दिक पांड्या-2, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट हासिल किए.