IND vs PAK Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज हो चुका है. वहीं, कल 23 फरवरी को टूर्नामेंट का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप ये मैच कहां देख सकते हैं…
टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं मैच
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर की. इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से बांग्लादेश को करारी हार दी. शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए शानदार शतक लगाया. वहीं, अब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कल 23 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी. आप ये सभी मैच टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी देख सकते हैं.
यहां देखें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
आप भारत और पाकिस्तान का मैच जियो हॉटस्टार ऐप पर फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल पर जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर इसे लॉगइन कर लें. इसके अलावा आप टीवी पर भी इस मैच को देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर भारत-पाक मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.