IND vs SA: एक साल में सर्वाधिक वनडे मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया, केवल इस टीम से रह गई पीछे

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IND vs SA 3rd ODI: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को वनडे सीरीज में हराकर 2023 का अंत किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद केएल राहुल (KL Rahul) साउथ अफ्रीका में भारत को वनडे सीरीज जीताने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. बेशक टीम इंडिया विश्व कप में जीत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन वनडे क्रिकेट 2023 भारत के लिए काफी बेहतरीन रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भारत ने 78 रनों की जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर लिया.

भारत ने बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर इस साल का अंत किया है. इसी के साथ वनडे फॉर्मेट में भारत ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया है. जी हां, भारत ने 2023 में 35 मैचों में 27 मैच जीतकर सर्वाधिक वनडे मैच जीतने के मामले में दूसरी टीम बन गई है. टीम इंडिया के लिए ये साल काफी अच्छा साबित हुआ है. बता दें कि इस साल भारत ने देश-विदेश में जाकर भी वनडे मैच जीते और रिकॉर्ड बना दिया.

लिस्ट में दूसरे पहले नबंर पर है ये टीम

वनडे एशिया कप 2023 में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार थी. वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत ने अपने लगातार 10 मैचों में शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत को करारी हार मिली और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन बन गई. हालांकि, भारतीय टीम इस साल सबसे अधिक वनडे मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. बता दें कि इस लिस्ट में पहले नबंर पर ऑस्ट्रेलिया है. आइए जानते हैं कि कौन सी टीमें अब तक सबसे अधिक वनडे मैच जीती हैं.

ये भी पढ़ें- National Sports Awards: मोहम्मद शमी समेत 26 को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, खेल रत्न से नवाजे जाएंगे ये दो स्टार

  • साल 2003- ऑस्ट्रेलिया- 30 वनडे मैच में जीत
  • साल 2003- भारत- 27 वनडे मैच में जीत
  • साल 1999- ऑस्ट्रेलिया- 26 वनडे मैच में जीत
  • साल 1996- साउथ अफ्रीका- 25 वनडे मैच में जीत
  • साल 2000- साउथ अफ्रीका- 25 वनडे मैच में जीत
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This