Gautam Gambhir PC: सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की. वहीं, सीरीज में भारत की हार के बाद भारतीय टीम के हेड रोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के हार के कारण गिनाए. आइए जानते हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने क्या कहा और किसे हार का जिम्मेदार ठहराया…
गंभीर ने सभी सवालों का बेबाकी से दिया जवाब
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, बल्लेबाज अपना खास प्रदर्शन दिखाने में असफल रहे. 3-1 से सीरीज हारने के बाद भारत का WTC 2025 के फाइनल का सपना टूट गया. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान जब गंभीर से सवाल किया गया कि आखिर किस गलती की वजह से टीन इंडिया हार गई. इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा, “इस सीरीज में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन कई चीजें ऐसी रही जो टीम के लिए सकारात्मक रहा. हमारे पास मोमेंटम था हम लीड ले चुके थे और बल्लेबाजों को रन बनाना था. लेकिन वो नहीं हो पाया और हम नहीं कर पाए और वहीं हम हार गए.”
युवा खिलाड़ियों से हुए प्रभावित
इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की सराहना की. उन्होंने कहा कि ” युवा खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार खेल रहे थे उन्होंने खूब प्रभावित किया. यशस्वी और नीतीश रेड्डी ने इस दौरे पर दमदार खेल दिखाया. उनके लिए यह पहला दौरा था और मुझे उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में ये दोनों टीम के लिए इस अनुभव का फायदा उठाएंगे.”
घरेलू क्रिकेट को लेकर क्या बोले गंभीर
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घरेलू क्रिकेट की अहमियत पर बात करे हुए गंभीर ने कहा, सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट अनिवार्य होना चाहिए. इससे सिर्फ अच्छा अभ्यास नहीं मिलता बल्कि खिलाड़ियों का रिदम भी बना रहता है.”