AUS vs ENG: लो भाई! चैंपियंस ट्रॉफी में हो गई पाकिस्तान की किरकिरी, AUS vs ENG मैच में बजा दिया भारत का राष्ट्रगान

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian national anthem played before aus vs eng match: भारत का खास दोस्त पाकिस्तान हर बार कुछ ना कुछ ऐसी हरकतें कर देता है कि उसकी दुनिया के सामने किरकिरी हो जाती है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. ऐसे में उससे कुछ गड़बड़ी न हो ये हो ही नहीं सकता. दरअसल, आज लाहौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच खेला जा रहा है. इससे पहले आयोजकों ने भारत का राष्ट्रगान बजा दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का राष्ट्रगान पहली बजाया गया है, क्योंकि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेल रही है. कल 23 फरवरी को भारत का महामुकाबला पाकिस्तान के साथ दुबई में होना है.

गलती से बजा दिया भारत का राष्ट्रगान

आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह भारत का राष्ट्रगान बज गया. जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. खास बात ये है कि कुछ ही सेकंड के लिए भारतीय राष्ट्रगान बजाया गया. फिर उसे बीच में रोककर ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान बजाया गया.

हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले गलती से भारतीय राष्ट्रगान बज गया. इस घटना ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ-साथ हर किसी को हैरान कर दिया. हालांकि, आयोजकों को अपनी गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान बजाया गया. बता दें कि भारत-पात के बीच राजनीतिक तनाव के कारण टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया और वो अपने चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.

यूजर्स ने लिए मजे

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स पाकिस्तान की इस गलती पर खूब मजे ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- AUS Vs ENG: आज चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मुकाबला, लाहौर में आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This