Indian national anthem played before aus vs eng match: भारत का खास दोस्त पाकिस्तान हर बार कुछ ना कुछ ऐसी हरकतें कर देता है कि उसकी दुनिया के सामने किरकिरी हो जाती है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. ऐसे में उससे कुछ गड़बड़ी न हो ये हो ही नहीं सकता. दरअसल, आज लाहौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच खेला जा रहा है. इससे पहले आयोजकों ने भारत का राष्ट्रगान बजा दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का राष्ट्रगान पहली बजाया गया है, क्योंकि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेल रही है. कल 23 फरवरी को भारत का महामुकाबला पाकिस्तान के साथ दुबई में होना है.
गलती से बजा दिया भारत का राष्ट्रगान
आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह भारत का राष्ट्रगान बज गया. जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. खास बात ये है कि कुछ ही सेकंड के लिए भारतीय राष्ट्रगान बजाया गया. फिर उसे बीच में रोककर ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान बजाया गया.
India National Anthem played in Pakistan … 🇮🇳🇮🇳 #INDvsPAK #AusvsEng #EngVsAus pic.twitter.com/ruoP4rDx0n
— Bunty Singh (@Bunty_Singh__) February 22, 2025
हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले गलती से भारतीय राष्ट्रगान बज गया. इस घटना ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ-साथ हर किसी को हैरान कर दिया. हालांकि, आयोजकों को अपनी गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान बजाया गया. बता दें कि भारत-पात के बीच राजनीतिक तनाव के कारण टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया और वो अपने चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.
यूजर्स ने लिए मजे
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स पाकिस्तान की इस गलती पर खूब मजे ले रहे हैं.
In a hilarious mix-up during today’s England vs. Australia match, Pakistan decided to give Australia a “surprise warm-up” by playing the Indian national anthem instead of Australia’s! 🎶😂 pic.twitter.com/vrDQKTQmio
— Arun (@oddEEVEN21) February 22, 2025
#ChampionsTrophy2025 #Pakistan
They played Indian national anthem instead of Australian national anthem.
😂😂😂😂 pic.twitter.com/u8Mu1eoi6m
— rhv (@rhvbhat27) February 22, 2025