सीआईएसएफ के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सत्यबीर यादव ने बैंकॉक थाईलैंड दंगल में जमाया कब्जा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नागपंचमी के अवसर मे बैंकॉक मे शिव मंदीर किलो पैट मे विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमे सबसे बड़ी कुश्ती अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सत्यबीर यादव CISF और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान भारत केसरी हरिओम के बीच हुई, जो दंगल की सबसे इनामी और बड़ी कुस्ती थी, जो बराबरी पर रहा.

गोरखपुर के पीपरौली ब्लाक के सेवई बाजार निवासी सत्यबीर यादव वर्तमान समय में लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात हैं. इसके पहले वह कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग ले चुके हैं और पुरसकार जीत चुके हैं.  दंगल में कुल तीस जोड़ कुस्ती हुआ, जिसमे भारत से दिल्ली, यूपी और पंजाब से पहलवान आये थे. दंगल का संचालन ब्रम्ह देव पहलवान ने किया.

निर्णयाक की भूमिका एनआईएस कोच गोबिंद पहलवान और रंजीत यादव रहे. दंगल के आयोजक रमेश यादव कोठा ने सभी पहलवानों को नकद और पुरस्कार देकर सम्मानित किया.  दंगल के संयोजक अमरजीत यादव, वीरेंद्र यादव और दिग्विजय सिंह रहे.

प्रमुख रूप से दंगल मे अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रामाशर्य, पहलवान भारत केसरी, युधिष्ठिर पहलवान, राजन यादव, साधु पहलवान, ओंकार सिंह, राममुनि यादव गोरखपुर, अशोक यादव, विवेक यादव, मोहन यादव, गबर यादव, पन्ने लाल यादव, राकेश सिंह, पहलवान हनुमान पांडेय आदि लोग रहे.

यह भी पढ़े: दिल्ली में हादसाः गिरा दो मंजिला मकान, दो लोग गंभीर, कुछ के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This