Mohammad Shami Ruled Out IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल सीजन (IPL 2024) से बाहर हो गए है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने BCCI अधिकारी के हवाले से जानकारी दी कि मोहम्मद शमी आईपीएल मैच 2024 नहीं खेलेंगे. शमी के एंकल में इंजरी है जिसकी वह लंदन में सर्जरी करवाएंगे. जानकारी के अनुसार, 1 जून से शुरू होने वाले T20 world cup 2024 में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बन गया है. आईपीएल के 17वें संस्करण से पहले यह गुजरात टाइटंस की टीम के लिए बड़ा झटका है. आगामी सीजन में शुभमन गिल गुजरात टीम की कप्तानी करेंगे.
Pace bowler Mohammad Shami to be ruled out from IPL 2024 due to an injury: Sources
(File pic) pic.twitter.com/TmlGFV4rNi
— ANI (@ANI) February 22, 2024
पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम के लिए यह दूसरा झटका है. पीटीआई ने एक्स पर इस बात की जानकारी साझा की है. लिखा है कि भारतीय पेसर मोहम्मद शमी IPL से बाहर हो गए हैं क्योंकि उनके बाएं पैर के एंकल में चोट है. वह लंदन में इसकी सर्जरी करवाएंगे.
India pacer Mohammed Shami ruled out of IPL due to left ankle injury which would require surgery in the UK: BCCI source tells PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
गुजरात की टीम के अहम खिलाड़ी हैं शमी
मोहम्मद शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं, जिसके कप्तान पहले हार्दिक पांड्या थें. लेकिन हार्दिक पांड्या के वापस अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईसीसी विश्व कप 2023 में आखिरी बार खेलते हुए दिखे थे. उस समय भी वो पूरी तरह से फिट नहीं थे, फिर भी वह खेलते रहे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की थी. वहीं अब शमी के आईपीएल से बाहर होने से गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. गुजरात टीम की जीत-हार काफी हद तक शमी पर भी निर्भर करती है, क्योंकि वे फ्रंटलाइन बॉलर हैं.
𝗖𝗵𝗮𝗹𝗼, 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗻𝗶 𝘀𝗵𝘂𝗯𝗵 𝘀𝗵𝘂𝗿𝘂𝘃𝗮𝗮𝘁 𝗸𝗮𝗿𝗲𝗶𝗻! 🌟#AavaDe #IPL2024 pic.twitter.com/8lb8ZESR6B
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) December 19, 2023
शुभमन गिल के लिए बड़ी चुनौती
इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस अपने नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलेगी. गुजरात के लिए काफी चुनौतियां होने वाली है, क्योंकि हार्दिक पांड्या भी अब टीम में नहीं हैं और दूसरे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद शमी भी बाहर हो गए हैं. पिछले दोनों सीजन में गुजरात की टीम ने फाइनल मैच खेला है. गुजरात की टीम आईपीएल 2022 में चैंपियन भी बनी थी. वहीं पिछले सीजन में टीम रनर अप रही.
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, केन विलियमसन, मोहम्मद शमी (पूरे सीजन से बाहर), अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, मोहित शर्मा, शाहरुख खान, कार्तिक त्यागी, आर साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मानव सुथार, सुशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज.
ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड में बनी इस फिल्म में थे 72 गाने, क्या आप जानते हैं उसका नाम? इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया