IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इस साल आईपीएल का 17वां एडिशन खेला जाना है. इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस आईपीएल 2024 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है. वहीं, फाइनल मुकाबला 26 मई को होगा. यानी IPL महिला प्रीमियर लीग (WPL) के समापन के ठीक पांच दिन बाद शुरू हो सकता है.
22 फरवरी से हो सकती है डब्ल्यूपीएल 2024 की शुरुआत
महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 22 फरवरी से हो सकती है. डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन 17 मार्च तक चलने की संभावना है. हालांकि, अभी तक आईपीएल और डब्ल्यूपीएल को लेकर वेन्यू और अन्य जानकारियां सामने नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो IPL और WPL का आधिकारिक शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें :- Saif Ali Khan Hospitalized: मुंबई के अस्पताल में एडमिट हुए सैफ अली खान, घुटने और कंधे में लगी गंभीर चोट
WPL 2024 बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई डब्ल्यूपीएल 2024 के मैच बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे. इस मामले पर बीसीसीआई अपने सभी हितधारकों से बात भी कर चुका है. इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि BCCI टूर्नामेंट के सभी मैच भारत में ही आयोजित करने को लेकर आश्वस्त है.
भारत में आयोजन को लेकर आश्वस्त है BCCI
बता दें कि इससे पहले दावा किया जा रहा था कि देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईपीएल के मुकाबले भारत से बाहर आयोजित किए जा सकते हैं. वहीं, अब दावा किया जा रहा है कि BCCI भारत में ही आईपीएल के आयोजन को लेकर आश्वस्त है.
ये भी पढ़ें :- रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद डॉ. कुमार विश्वास की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, भावुक दिखे अभिनेता मनोज जोशी