IPL 2024 MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका दिया है. टीम को पांच बार खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कैप्टेंसी से हटाकर, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है. ऐसे में फैंस मुंबई इंडियंस की जमकर क्लास लगा रहे हैं. हिटमैन के फैन ब्रिगेड फ्रेंचाइजी का झंडा जलाकर सोशल मीडिया पर टीम की आलोचना कर रहे हैं.
दमदार रही रोहित की कैप्टेंसी
मुंबई इंडियंस के इस फैसले से हर कोई निराश है. सोशल मीडिया हैंडल पर टीम की खूब आलोचना की जा रही है. कुछ ही घंटों में टीम ने अपने लाखों फॉलोअर्स गंवा दिए. इसके पीछे का मुख्य कारण ये है कि हिटमैन ने अपनी कैप्टेंसी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है. साल 2013 से वो टीम की बागडोर संभाल रहे थे. इस साल भी आईपीएल में रोहित ने टीम को ट्रॉफी दिलाई थी. साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई चैंपियन रही थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: IPL ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, इन प्लेयर्स की हो सकती है अधिक डिमांड
चेन्नई को मिला फायदा
आईपीएल में अक्सर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस के बीच राइवलरी देखने को मिली है. जिसका असर टीम के फॉलोअर्स की संख्या पर भी देखने को मिलता है. मुंबई इंडियंस ने जैसे ही रोहित को हटाकर हार्दिक को कैप्टन बनाया, वैसे ही इंस्टाग्राम पर टीम के फॉलोअर्स की संख्या घटने लगी. जिसका फायदा महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ. CSK के पहले से ही इंस्टाग्राम फॉलोअर्स काफी ज्यादा थे, लेकिन मुंबई के इस फैसले के बाद धोनी की टीम सबसे अधिक फॉलोअर्स वाली टीम बन गई है.
बेमिसाल रहा हार्दिक का रिकॉर्ड
आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने भी दमदार रिकॉर्ड बनाया था. अपनी कप्तानी में हार्दिक ने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाया था. पिछले सीजन भी टीम फाइनल तक पहुंती थी, लेकिन उसे CSK के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यही कारण है कि इस सीजन मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को कप्तान बनाया है. जब पांड्या को ट्रेड किया गया था, उसी समय ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान हो सकते हैं.