IPL 2025 CSK Vs DC: आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK Vs DC) के बीच खेला जाएगा. चेपॉक के मैदान में ये दोनों टीमें आमने-सामने होगी. भारतीय समयानुसार, ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
CSK Vs DC हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. सीएसके पिछले दोनों मैच हारकर प्वाइंट टेबल में काफी नीचे सरक आई है और उसके लिए यह मुकाबला काफी अहम है। वहीं, दिल्ली पिछले दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है और यकीनन वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. चेपॉक पर सीएसके अपना पिछला मैच आरसीबी के खिलाफ 50 रनों से हारी थी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 146 रन ही बना सकी. आरसीबी ने सीएसके को उनके घर पर 17 साल बाद हराया था.
प्वाइंट टेबल पर कौन आगे
टूर्नामेंट में प्वाइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, चेन्नई 7वें नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 30 मुकाबले हुए हैं. सीएसके ने 19 बार दिल्ली पर जीत हासिल की है. वहीं, दिल्ली 11 बार जीतने में सफल रही है. चेपॉक के मैदान में 9 बार सीएसके और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ है. सीएसके यहां पर भी दिल्ली पर हावी रही है. सीएसके ने सात मैचों में दिल्ली को हराया है.
CSK vs DC की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा/विजय शंकर, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर: जेमी ओवरटन
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग-11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा