IPL 2025 CSK Vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 CSK Vs MI: आईपीएल 2025 (IPL 2025) IPL में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK Vs MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की टीमें अब तक 5-5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं और इनके मुकाबले हमेशा दर्शकों में उत्सुकता पैदा करते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड…

CSK Vs MI हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक सीएसके और एमआई के बीच कुल 37 मुकाबले हुए हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस ने 20 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 मैच जीते हैं. पिछले साल जब दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तब सीएसके ने मुंबई में 20 रन से जीत दर्ज की थी. चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्पिनर्स और ऑलराउंडर्स के दम पर सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. यह महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम सीजन हो सकता है और मैन इन येलो उनके लिए ट्रॉफी जीतना जरूर चाहेंगे.

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए पिछले कुछ सीजन बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. हालांकि इस बार टीम अच्छी नजर आ रही है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी को पहले से कहीं अधिक स्वीकार्यता मिलने की पूरी उम्मीद है. रोहित शर्मा भी पिछले सीजन के बाद से अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर दो आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके हैं.

कब और कहां होगा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये महामुकाबला आज रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा. ये मैच रात 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस शाम 7:00 बजे होगा.

कहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण?

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

CSK Vs MI प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, मुकेश चौधरी, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी.

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, रीस टोपली, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजित, कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, 17 साल के करियर में बनाए 13152 रन

Latest News

चीन के नए हथियारों से टेंशन में आई दुनिया, जानिए क्या है खासियत

China: चीन के नए समुद्री हथियार ने दुनियाभर के रक्षा विशेषज्ञों का ध्यान खींच लिया है. चीनी हथियारों से...

More Articles Like This