IPL 2025 CSK Vs RCB: चेन्नई-बेंगलुरु के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, चेपॉक के मैदान पर किसका होगा राज?

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 CSK Vs RCB: आईपीएल 2025 IPL  में आज 28 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम (CSK Vs RCB) के बीच टूर्नामेंट का 8वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीम अपना पहला मुकाबला जीत कर यहां पर खेलने के लिए उतरेंगी. आरसीबी ने अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी. वहीं, चेन्नई की सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था.

चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा

आईपीएल 2025 में अब तक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. लेकिन, चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होती है. क्योंकि, यहां पर गेंद बल्ले पर रुक कर आती है और बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलना इतना आसान नहीं होता है. यहां पर चेन्नई की टीम हमेशा से एक मजबूत टीम मानी जाती रही है. यहां टॉस भी एक अहम रोल निभाता है.

टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी

इस मैदान पर पिछले मैच में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. मुंबई की पूरी टीम 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने 5 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था. आरसीबी और सीएसके के मुकाबले में भी माना जा रहा है कि जो टीम टॉस जीतेगी वह लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी.

आरसीबी पर सीएसके भारी

आईपीएल के इतिहास में सीएसके हमेशा से आरसीबी पर भारी रही है. आंकड़ों के अनुसार, दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 21 मैचों चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. वहीं, आरसीबी को 11 मैचों में ही जीत मिली है. चेपॉक के मैदान में तो आरसीबी पिछले 17 वर्षों से सीएसके से नहीं जीत पाई है. आंकड़ों के अनुसार, यहां पर दोनों टीम के बीच खेले गए कुल 9 मैच में से आरसीबी को 8 में हार और एक में जीत (साल 2008) मिली थी.

चेपॉक के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मिलती है मदद

चेपॉक के मैदान में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और सीएसके के पास इसकी कमी नहीं है. रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद की तिकड़ी विरोधियों को अपनी फिरकी में घुमाने का दम रखती है. नूर जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं, आरसीबी की बात करे तो उनके पास क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन हैं.

CSK Vs RCB संभावित प्‍लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्‍लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना और खलील अहमद.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee: विदेश में हो गई ममता ताई की किरकिरी, लंदन के कॉलेज में भाषण देते वक्त लगे GO BACK के नारे

Latest News

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के दूसरे दिन करें इन मंत्रों का जाप, मां ब्रह्मचारिणी की बरसेगी विशेष कृपा

Chaitra Navratri 2025: 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) की शुरुआत हो गई है. आदिशक्ति को...

More Articles Like This