IPL 2025 CSK Vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 11वें मैच में आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Vs RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि राजस्थान ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं और सीएसके पिछले मैच में हार के बाद जीत की तलाश में है. राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच बहुत अहम है क्योंकि लगातार दो हार के बाद उनके कप्तान रियान पराग की लीडरशिप पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले दो मुकाबलों में से एक जीता और एक हारा है, ऐसे में उन्हें भी इस मैच में जीत की जरूरत है.
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. यहां खेले गए पिछले मैच में राजस्थान की टीम सिर्फ 151 रन बना सकी थी. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 180 रन रहा है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में भी बड़ा स्कोर बन सकता है. पिच का मिजाज गेंदबाजों के लिए अनुकूल हो सकता है, लेकिन यहां पर भी कुछ उछाल देखने को मिल सकती है, जो गेंदबाजों के लिए चुनौती भरा हो सकता है. पिच की मदद को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है, ताकि लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर तरीके से खेला जा सके.
CSK Vs RR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक इस मैदान पर पांच मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ एक मैच में ही वे जीतने में सफल रहे हैं. इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह स्टेडियम नया है क्योंकि यहां उनका पहला मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 16 बार जीत हासिल की है जबकि राजस्थान ने 13 बार सफलता प्राप्त की है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स का गुवाहाटी में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह एक नई चुनौती होगी.
दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जीवित रखने के लिए बेहद अहम है. अगर वे यह मैच हारते हैं, तो उनकी स्थिति काफी मुश्किल हो सकती है. वहीं, सीएसके को भी अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, खासकर स्पिनर्स से, क्योंकि गुवाहाटी की पिच स्पिनर्स को मदद दे सकती है. दोनों टीमों के पास मैच जीतने के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यह मुकाबला आईपीएल 2025 के सबसे रोमांचक मैचों में से एक बन सकता है.
CSK Vs RR संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.