IPL 2025 DC Vs RR: दिल्ली और राजस्थान के बीच महामुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 DC Vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 32वें मैच में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC Vs RR) के बीच मुकाबला है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स ने पांच में से चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने छह मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज की है और 8वें स्थान पर है.

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

लगातार चार मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को उनके पिछले मैच में होम ग्राउंड पर हार मिली थी. हालांकि उस मैच में करुण नायर द्वारा खेली गई पारी शानदार थी और फाफ डु प्लेसिस की फिटनेस को देखते हुए वह प्लेइंग 11 में अपने लिए टॉप ऑर्डर पर जगह की उम्मीद कर सकते हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मैचों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 14 और दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मुकाबले जीते हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को घरेलू हालातों का फायदा मिला है जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 में से 6 मैच जीते हैं.

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली मैदान की आउटफील्ड काफी तेज है और सपाट विकेट पर छोटी बाउंड्री एक बड़े स्कोर की ओर इशारा करती हैं. पहले मैच में यहां दूसरी पारी के दौरान ओस भी देखी गई थी जिससे बाद में बल्लेबाजी करना टीमों की प्राथमिकता हो सकती है. ये मुकाबला 16 अप्रैल को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगा. टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

दिल्ली- राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

ये भी पढ़ें- Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर पूछताछ करेगी ED, सोशल मीडिया पोस्ट में बोले- ‘सच की जीत होगी’

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This