IPL 2025 DC Vs SRH: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के तहत आज रविवार, 30 मार्च को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC Vs SRH) के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि उनकी प्लेइंग 11 में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो चुकी है. एकतरफ पिछले मैच में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी जीत की लय वापस पाने की कोशिश करेगी तो दूसरी तरफ अपने पिछले हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ को पटखनी दे चुकी दिल्ली की टीम यह मुकाबला जीत कर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी.
दिल्ली-हैदराबाद का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक 24 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 13 बार हैदराबाद ने जीत दर्ज की है, जबकि 11 बार दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की है. दिल्ली कैपिटल्स का सनराइजर्स के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 207 रन है, जबकि हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ 266 रन का स्कोर बनाया है. पिछले कुछ सत्रों में दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ करीबी मुकाबले खेले हैं, लेकिन दिल्ली के पास इस बार बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है, जिसकी अगुवाई मिचेल स्टार्क करेंगे. उनकी चुनौती हैदराबाद के आक्रामक सलामी बल्लेबाजों हेड और अभिषेक शर्मा को रोकने की होगी.
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पिछले पांच मुकाबलों में दिल्ली का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, क्योंकि दिल्ली ने 3 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद ने 2 मैच जीते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 30 मार्च को कौन सी टीम इस रोमांचक मुकाबले में बाजी मारती है.
एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम में एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें, तो यह मैदान बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है. दिल्ली ने इसी ग्राउंड पर 210 रन का पीछा करते हुए पिछले मैच में जीत हासिल की थी. इस बार भी उम्मीद है कि पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार होगी, खासकर दोपहर के समय. इस मैदान पर अब तक कुल 16 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से आधे मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और बाकी के मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा हल्का सा भारी रहा है, क्योंकि 9 बार टॉस जीतने वाली टीम ने मुकाबला जीता है.
DC Vs SRH संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी और एडम ज़म्पा.
इम्पैक्ट प्लेयर- सचिन बेबी/ अभिनव मनोहर