IPL 2025 GT Vs MI: पहली जीत के लिए आपस में भिड़ेगी पांड्या-गिल की सेना, जानिए किसका पलड़ा भारी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 GT Vs MI: आईपीएल 2025 IPL 2025 में पहली जीत के इरादे से शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT Vs MI) के खिलाड़ी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे. दोनों टीम के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद जरूरी है.

GT Vs MI हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं थे. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद जरूरी है. आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच दोनों टीम गंवा चुकी हैं. गुजरात टाइटंस को जहां पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मात मिली. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें काफी मजबूत मानी जाती हैं.

मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं गुजरात टाइटंस एक बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है. एक बार फाइनल में चेन्नई के हाथों गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात के पास अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी का क्रम भी है। गुजरात के लिए राशिद खान अहम किरदार निभाते हैं.

अहमदाबाद में होते हैं हाई स्कोरिंग मैच

गुजरात और मुंबई के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं. इसमें गुजरात ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई की टीम को दो मुकाबलों में सफलता मिली है. मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. हालांकि, वह अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे. वहीं, मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया था. अहमदाबाद में हमेशा हाई स्कोरिंग मैच होते हैं और उम्मीद है कि मुंबई और गुजरात के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.

GT Vs MI संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया बुद्धिमान और महान, कहा- Trade Deal पर भी मिलेंगे ‘बहुत अच्छे परिणाम’

Latest News

चीन ने ताइवान के इलाकों के पास शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास, क्या है ड्रैगन का प्लान?

China Taiwan: चीन, ताइवान को अपने कब्‍जे में लेने के लिए लगातार प्रयासरत है. ऐसे में ही अब उसने...

More Articles Like This