IPL 2025 GT Vs PBKS: आज गुजरात और पंजाब के बीच भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-डेड रिकॉर्ड

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 GT Vs PBKS: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन का 5वां मुकाबला आज यानी 25 मार्च को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT Vs PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के अपने पहले सीजन 2022 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था, जबकि पंजाब किंग्स अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और वह अभी भी अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही है.

गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, जबकि पंजाब किंग्स का नेतृत्व श्रेयस अय्यर करेंगे. दोनों टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेंगी और इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच सामान्य तौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में इस मैच में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलने की संभावना है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स का दबदबा बढ़ेगा. आईपीएल के इतिहास में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 35 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 15 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 20 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. पिच रिकॉर्ड और ड्यू फैक्टर को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

GT Vs PBKS हेड-टू-डेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस की टीम इस मैदान पर कुल 16 मैचों में से 9 जीत चुकी है और 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात ने अपना पहला आईपीएल टाइटल इसी मैदान पर 2022 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीता था. वहीं पंजाब किंग्स के लिए यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि वह अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सका है. पंजाब को इस मुकाबले में अपनी पहली जीत की उम्मीद है और वे गुजरात टाइटंस को चुनौती देने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे.

अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से गुजरात टाइटंस ने 3 मुकाबले जीते हैं और पंजाब किंग्स ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है. इससे गुजरात का पलड़ा इस मैच में थोड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दूसरी बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, और यहां गुजरात टाइटंस को घरेलू टीम होने का फायदा हो सकता है.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर

गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर इस मैच में सबकी नजरें रहेंगी. गिल ने इस मैदान पर अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, और उनका औसत 63.53 का है. वह इस समय फॉर्म में भी हैं, और यदि उनका बल्ला चला तो पंजाब के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना मुश्किल होगा. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम को भी अपने प्रमुख खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं. खासकर कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से बड़ा स्कोर मिलने की उम्मीद होगी.

GT Vs PBKS संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें- DC vs LSG: पहले ओवर में दो विकेट खोने के बाद भी जीती Delhi, Lucknow के जबड़े से छीनी जीत

Latest News

GT VS PBKS: पंजाब ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज, गुजरात को 11 रनों से हराया

GT VS PBKS: पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत...

More Articles Like This