IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज आज, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 KKR Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 IPL का आगाज आज यानी 22 मार्च से होने जा रहा है. इस लीग का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स Kolkata Knight Riders और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Royal Challengers Bangalore (KKR Vs RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमों का संयोजन और कप्तान बदल चुके हैं और सभी टीमें एक बार फिर से दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टी20 लीग की ट्रॉफी जीतने के लिए दमखम दिखाएंगी.

कहां देख सकते हैं IPL 2025 के सभी मैच

आईपीएल 2025 को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. यह मुकाबले हिंदी और इंग्लिश के अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कई क्षेत्रीय भाषाओं में देखे जा सकते हैं. डिजिटल स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियोहॉटस्टार पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. आईपीएल 2025 के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे. टॉस का समय शाम 7 बजे होगा. वहीं, डबल हेडर पर होने वाले मैचों में दिन के मुकाबलों का समय दोपहर 3 बजकर 30 मिनट और टॉस का समय दोपहर 3 बजे होगा.

10 टीमों के बीच खेले जाएंगे कुल 74 मैच

आईपीएल 2025 का आगाज आज 22 मार्च, 2025 को होगा और इसका समापन 25 मई, 2025 को होगा. सीजन में 10 टीमों के बीच भारत में 13 जगहों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे. खास बात यह है कि कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच की मेजबानी करेगा और यहीं पर सीजन का अंतिम मैच यानी फाइनल भी खेला जाएगा.

ओपनिंग सेरेमनी में ये हस्तियां देंगी प्रस्तुति

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी ईडन गार्डन्स में आज शनिवार को शाम 6 बजे होगी, जिसमें श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी जैसी मशहूर बॉलीवुड हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी. ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण भी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

बड़े रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

आईपीएल में हर सीजन में कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड टूटता और नए कीर्तिमान बनते हैं. इस सीजन में भी बड़े रिकॉर्ड्स पर नजर रहेगी. अभी तक इस लीग के इतिहास के टॉप-5 सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर में क्रिस गेल द्वारा 2013 सीजन में खेली गई नाबाद 175 रनों की पारी अभी भी टॉप पर है. गेल ने यह पारी मात्र 66 गेंदों पर खेली थी. इससे पहले 2008 में बैंडन मैकुलम ने 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए थे, जो अब लीग के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो 2020 के सीजन में केएल राहुल ने 69 गेंदों पर 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.

गेंदबाजी की बात करें तो आईपीएल 2025 में तीन दिग्गजों की उपस्थिति देखने को मिलेगी जो 200 विकेटों के क्लब में शामिल हो सकते हैं. अब तक युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में सर्वाधिक 205 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार (181 विकेट), सुनील नरेन (180 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (180 विकेट) के पास 200 विकेटों के खास क्लब में शामिल होने का अच्छा मौका है. वहीं, सर्वाधिक मैचों की बात करें तो भारत के तीन दिग्गजों के नाम यह रिकॉर्ड है. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 264 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम 257 आईपीएल मैच हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम 252 मैच हैं.

ये भी पढ़ें- Disha Salian Case: फिर सुर्खियों में दिशा सालियान मामला, जानिए मायानगरी की इस रहस्यमयी मौत की पूरी कहानी

Latest News

तालिबान प्रशासन का बड़ा दावा, काबुल में फिर से खुल सकता है अमेरिकी दूतावास

Zabihullah Mujahid: अमेरिका और तालिबान के बीच लंबे समय तक सैन्य संघर्ष चला, लेकिन अब लग रहा है कि...

More Articles Like This