IPL 2025 LSG Vs MI: लखनऊ-मुंबई के बीच महामुकाबला आज, जानिए टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 LSG Vs MI: आज 4 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG Vs MI) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, इस मुकाबले का प्रसारण शाम 7.30 बजे से होगा.

प्वाइंट टेबल की सूची में कौन ऊपर

मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल की सूची में एलएसजी से ऊपर है. एमआई छठे स्थान पर है, तो वहीं लखनऊ फ्रेंचाइजी सातवें स्थान पर है. दोनों टीम के पास दो अंक हैं. हालांकि, अगर दोनों टीम के बीच पूर्व में खेले गए मैचों की बात करें तो पांच बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस का सुपरजायंट्स के सामने बुरा हाल हो जाता है.

LSG Vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड

आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक दोनों टीम के बीच कुल 6 मैच हुए हैं. पांच मैचों में एलएसजी ने जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है. बीते तीन मैचों में भी एलएसजी ने ही एमआई के खिलाफ जीत हासिल की है. इसी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से आज लखनऊ के मैदान में एलएसजी की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी. वहीं, मुंबई इंडियंस भी दो लगातार हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ तीसरे मैच में जीत के साथ खाता खोल चुकी है. टीम इस जीत की लय लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने भी बरकरार रखना चाहेगी.

एलएसजी वर्सेस एमआई संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपरजायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाश दीप.

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.

ये भी पढ़ें- PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पास, पीएम मोदी बोले- ‘इससे उन लोगों को मदद मिलेगी…’

More Articles Like This

Exit mobile version