IPL 2025 MI Vs kKR: पहली जीत का खाता खोलने के लिए नाइट राइडर्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, जानिए टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 MI Vs kKR: आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) का12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI Vs kKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने वाली है. बता दें कि आईपीएल 2025 में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला जीत लिया था. वहीं, एमआई को अभी भी खाता खोलना बाकी है.

MI Vs kKR हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में अपने दोनों मैच हार चुकी है. एमआई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्रमशः चार विकेट और 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2025 के पहले मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया था. मुंबई इंडियंस और केकेआर आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ 34 बार खेल चुकी हैं. मुंबई इंडियंस 23 जीत के साथ मजबूत बढ़त बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें- मोहाली में हादसाः कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, पंजाब यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की मौत, एक गंभीर

कब होगा एमआई बनाम केकेआर मैच?

एमआई बनाम केकेआर मैच आज सोमवार को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा उपलब्ध

एमआई बनाम केकेआर मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर की जाएगी

MI Vs kKR संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू.

इम्पैक्ट प्लेयर: रॉबिन मिंज

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी

More Articles Like This

Exit mobile version