IPL 2025 MI Vs RCB: वानखेड़े में Ro-Ko के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला आज, जानें मुंबई-बेंगलुरु का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 MI Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 20वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI Vs RCB) के बीच खेला जाएगा. ये हाई वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वानखेड़े में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी फैंस की नजर होगी.

वानखेड़े में मुंबई का अच्छा रिकॉर्ड

वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का आरसीबी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. यहां पर जब भी आरसीबी से मुकाबला हुआ, मुंबई इंडियंस ने अधिकतर मौकों पर आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल की. हालांकि, इस बार एमआई के लिए यह चुनौती हो सकती है क्योंकि वह 4 मैच में तीन हार और एक जीत के साथ मैदान में उतरेगी.

MI Vs RCB हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

इस सीजन में आरसीबी नई ऊर्जा के साथ दिखाई दे रही है. आरसीबी 3 मैच में दो जीत और एक हार के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 33 बार आमने-सामने हुई हैं. मुंबई 19 बार और आरसीबी 14 बार मैच जीतने में सफल रही. वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए. मुंबई 9 बार और आरसीबी तीन मैच जीतने में सफल हुई. हालांकि, बीते पांच मुकाबलों में आरसीबी की टीम एमआई पर भारी रही है. आरसीबी ने तीन बार एमआई को हराया है. वहीं, दो जीत एमआई के हाथ लगी.

प्वाइंट टेबल में कौन आगे

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए भी आरसीबी के सामने अग्निपरीक्षा होगी. क्योंकि, टीम प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है. वहीं, आरसीबी इस बार अपने नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने टूर्नामेंट की शुरुआत में अपने दोनों मैच में जीत हासिल की. हालांकि, उसे तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

MI Vs RCB संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), विल जैक, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट

इम्पैक्ट प्लेयर: तिलक वर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा.

ये भी पढ़ें- Amit Shah: आज अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से भी करेंगे मुलाकात

Latest News

घरेलू स्तर पर टग बोट की मैन्युफैक्चरिंग से भारत की मैरिटाइम क्षमता में हो रहा इजाफा: सर्बानंद सोनोवाल

हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन टग का घरेलू स्तर पर विकास न केवल एक तकनीकी उन्नति है, बल्कि यह ग्लोबल...

More Articles Like This