IPL 2025 RCB Vs GT: अंकतालिका में शीर्ष पर चलने वाली बेंगलुरु का आज गुजरात से मुकाबला, जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 RCB Vs GT: आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB Vs GT) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही बेंगलुरु आज के मुकाबले में गुजरात की मेजबानी करेगी.

RCB Vs GT हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपने दोनों मैच जीते हैं. रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स पर सात विकेट से जीत के साथ की और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया. वे वर्तमान में दो मैचों में चार अंकों के साथ आईपीएल 2025 की अंकतालिका में शीर्ष पर हैं. वहीं, पंजाब किंग्स से अपना पहला गेम हारने के बाद जीटी ने अपने घर पर मुंबई इंडियंस को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की. ​​वे फिलहाल तालिका में चौथे स्थान पर हैं. दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में पांच मौकों पर भिड़ी हैं, जिसमें आरसीबी ने तीन और जीटी ने दो बार जीत हासिल की है.

कब और कहां होगा ये मुकाबला?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी बनाम जीटी मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर की जाएगी.

RCB Vs GT संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर.

ये भी पढ़ें- Val Kilmer Death: नहीं रहे ‘बैटमैन’ फेम वैल किल्मर, 65 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Latest News

सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version