IPL 2025 SRH Vs RR: आज सनराइजर्स-राजस्थान के बीच भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPL 2025 SRH Vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) IPL के 18वें सीजन का दूसरा मुकाबला आज रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH Vs RR) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड…

SRH Vs RR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

राजस्थान की टीम इस बार नए कप्तान के साथ खेलेगी. संजू सैमसन चोटिल हैं, इसलिए शुरुआती तीन मैचों में रियान पराग टीम की कप्तानी संभालेंगे. हालांकि, संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं हैं और विकेटकीपिंग या फील्डिंग नहीं कर सकते, लेकिन वह एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक 20 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है.

कब और कहां होगा मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का यह मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 3:00 बजे होगा.

मैच का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

SRH Vs RR प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, अनिकेत वर्मा.

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मेघवाल, युद्धवीर सिंह चरक, महेश तीक्षाना, केवेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 CSK Vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Latest News

प्रभु ने उनके द्वारा बनाये हुए संसार को सुखी करने के लिये किया मानव का सृजन: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, इस संसार की रचना करने के बाद खुद प्रभु...

More Articles Like This