भारतीय क्रिकेट जगत में पसरा मातम, जीत का जश्न मनाते समय क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

K Hoysala: कर्नाटक के क्रिकेटर के. होयसला का बेंगलूरु में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. आरएसआई क्रिकेट मैदान में तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच मैच खेला जा रहा था. होयसला का निधन इस मुकाबले में कर्नाटक की जीत के बाद हुई. जानकारी के मुताबिक, होयसला खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्‍न मना रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए. 34 साल की उम्र में होयसला इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. के. होयसला के जाने से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.

डिनर से पहले अचानक बेहोश हो गए होयसला

बता दें कि यह घटना 22 फरवरी को हुई थी, लेकिन इसकी जानकारी 23 फरवरी, शुक्रवार की शाम को सामने आई. क्रिकेट मैच जीतने के बाद होयसला टीम के साथ डिनर पर जाने से पहले अचानक बेहोश हो गए. वहां पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने जांच की और आपातकालीन उपचार देने का प्रयास किया. लेकिन जब उन पर इलाज का कोई असर नहीं हुआ तो उन्हें तुरंत एंबुलेंस से बेंगलुरु के बॉरिंग हॉस्पिटल में ले जाया गया. वहां डाक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

होयसला मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे और अच्छे गेंदबाज भी थे. उन्‍होंने अंडर -25 वर्ग में कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व किया और कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी शामिल हुए थे. अस्पताल के डीन डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जब उनको अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने बताया कि हार्ट अटैक आने से उनका निधन हुआ. पोस्टमॉर्टम हो गया है और हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने जताया दुख

इस दिल दहला देने वाली घटना से भारतीय क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू  ने भी शोक व्‍यक्‍त किया है. कहा कि कर्नाटक के उभरते क्रिकेटर, तेज गेंदबाज के. होयसला के अचानक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्‍होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह उनके परिवार के साथ हैं.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सुकमा में DRG जवानों के साथ मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version