रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (Indira Gandhi Indoor Stadium) में खेला गया पहला खो-खो विश्व कप 2025 का खिताब भारतीय पुरुष टीम ने जीत लिया है. भारतीय टीम ने फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराया. कप्तान प्रतीक वाईकर और टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी रामजी कश्यप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल के खिलाफ खेले गए फाइनल में 54-36 से जीत दर्ज की.
इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल को मात दी थी. महिला टीम ने 78-40 से नेपाल को हराया. रामजी कश्यप ने पहले अटैक करते हुए नेपाल के सूरज पुजारा को बेहतरीन स्काईडाइव दिया. इसके बाद सुयश गरगेट ने भारत साहू को छकाकर भारत को महज चार मिनट में 10 अंक दिलाए. स्काईडाइव मेन इन ब्लू के नाम रहा और इससे टीम को पहले टर्न में शानदार शुरुआत मिली, जिससे उनके विरोधियों को ड्रीम रन से रोका जा सका. टर्न के आखिर में स्कोरलाइन भारतीयों के पक्ष में 26-0 थी, जो टीम के लिए एक शानदार शुरुआत रही.
टर्न 2 के दौरान नेपाल की टीम इंडिया के लेवल की बराबरी नहीं कर पाई. हालांकि, उन्होंने टीम इंडिया को एक भी ड्रीम रन स्कोर करने से रोका. आदित्य गणपुले और कप्तान प्रतीक वाईकर ने इस टर्न में टीम को आगे बढ़ाया और जनक चंद तथा सूरज पुजारा जैसे खिलाड़ियों के नियमित टच के बावजूद टीम ने दूसरे हाफ में 26-18 की बढ़त बनाए रखी. टर्न 3 में भारत अपने पूरी लय में नजर आया. टीम ने पूरे समय अटूट आत्मविश्वास दिखाया. कप्तान प्रतीक वाईकर ने कई स्काईडाइव के साथ मैट पर चमक बिखेरी. उन्हें टूर्नामेंट के स्टार रामजी कश्यप का पूरा साथ मिला.
इसके अलावा आदित्य गणपुले ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के स्कोर को 54-18 तक पहुंचाया. टर्न 4 के दौरान नेपाल के खिलाड़ियों ने मैच में वापसी करने के लिए टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी, लेकिन एक बार फिर प्रतीक वाईकर और सचिन भार्गो के नेतृत्व में डिफेंडर बहुत मजबूत साबित हुए. मेहुल व सुमन बर्मन भी उतने ही प्रभावशाली थे. उन्होंने अपना योगदान देते हुए टीम इंडिया के लिए जीत सुनिश्चित कर दी. आखिर में स्कोर 54-36 था.
भारतीय टीम का रहा शानदार सफर
टीम इंडिया का चैंपियनशिप तक का सफर शानदार रहा. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया, जिसकी शुरुआत ग्रुप चरणों में ब्राजील, पेरू और भूटान पर जीत के साथ हुई थी. उनकी यह स्पीड नॉकआउट राउंड तक जारी रही, जहां उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराया. खो खो विश्व कप के फाइनल मुकाबले के दौरान कई हस्तियां भी मौजूद रहीं.
इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्तल तथा संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे. इसके अलावा ओडिशा के खेल एवं युवा सेवा तथा उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज, अंतर्राष्ट्रीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल भी मौजूद थे.
यह भी पढ़े: Donald Trump Oath Ceremony: शपथ लेने से पहले Donald Trump ने जमकर किया डांस, गांव के लोगों के साथ मनाया जश्न