Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जो कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान 15 महीन के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में लौटे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी महारिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है.
बता दें कि भारत का ये (मोहम्मद शमी) खूंखार गेंदबाज इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े है. रविवार की दोपहर को खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ‘दोहरा शतक’ लगाएंगे और इसके साथ ही भारत के महान गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम शामिल हो जाएगा.
मोहम्मद शमी लगा सकते है ‘दोहरा शतक’
दरअसल, मोहम्मद शमी ने 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं, यदि इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में शमी 4 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में ‘विकेटों का दोहरा शतक’ लगा देंगे और वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे और इसके बाद उनका नाम भारत के भारत के महान गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. हालांकि इस लिस्ट में कपिल देव, अनिल कुंबले और जहीर खान जैसे बड़े नाम पहले से ही शामिल हैं.
इन मामले में भारत के आठवें गेदबाज होंगे शमी
यदि इस मैच में मोहम्मद शमी 200 विकेट हासिल करते हैं तो वह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के 8वें गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं, इनसे पहले कई खिलाडियों के नाम इस लिस्ट में दर्ज है, जो निम्नलिखित है…
- अनिल कुंबले – 334 विकेट
- जवागल श्रीनाथ – 315 विकेट
- अजीत अगरकर – 288 विकेट
- जहीर खान – 269 विकेट
- हरभजन सिंह – 265 विकेट
- कपिल देव – 253 विकेट
- रवींद्र जडेजा – 223 विकेट
- मोहम्मद शमी – 196 विकेट
सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
मोहम्मद शमी के 200 विकेट पूरे होते ही वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट वनडे में वो पाकिस्तान के महान गेंदबाज सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बता दें कि सकलैन मुश्ताक ने 104 वनडे मैचों में विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया था. ऐसे में यदि भारतीय गेदबाज इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे मैच में 4 विकेट हासिल करते हैं तो वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. साथ ही वो सकलैन मुश्ताक को भी पीछे छोड़ देंगे.
ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे तेज विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम है. उन्होंने 102 वनडे मैचों में सबसे तेज विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया था. वहीं, भारतीय गेदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 102 वनडे मैचों में 196 विकेट, 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं.
इसे भी पढें:-2 दिवसीय अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे PM Modi, जानिए कब करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात