BCCI T20 Women’s Tournament: जबलपुर की सुचि उपाध्याय का चयन, सौम्‍या को मिली अंडर 23 टीम की कमान

Must Read

MP Under 23 Team: मध्‍य प्र‍देश की टीम नागपुर में 10 से 21 दिसंबर तक BCCI के टी 20 महिला टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी. एमपी टीम को सी ग्रुप में रखा गया है. इस समूह में हिमाचल प्रदेश, केरल, बिहार, महाराष्ट्र, असम व चंडीगढ़ शामिल हैं. प्रतिभाशाली क्रिकेटर सौम्या तिवारी को मध्‍य प्रदेश की अंडर 23 टीम की कमान सौंपी गई है. सौम्‍या को टीम की कप्‍तानी का मौका सीनियर टी 20 मैचों में अच्‍छे प्रदर्शन की वजह से मिला है.

ये भी पढ़ें :- अन्नकूट महोत्सव में अलीजा सरकार पहनेंगे हीरे वाली पोशाक, साउथ की थीम पर निभाई जाएगी 400 साल पुरानी परंपरा

सौम्‍या का सीनियर टीम के साथ शानदार प्रदर्शन

मध्य प्रदेश सीनियर टीम के साथ खेलते हुए सौम्या तिवारी ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया. बता दें कि सौम्‍या ने छह मैचों में कुल 116 रन बनाए है. इसके अलावा 14 ओवर में 10 विकेट भी लिए है और इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें कप्तानी सौंपी गई है. मालूम हो कि सौम्या अंडर 19 विश्वकप विजेता भारतीय टीम की अहम सदस्य रही है. वहीं, बीसीसीआई के टी 20 मैच में जबलपुर की सुचि उपाध्‍याय का चयन हुआ है.

ये भी पढ़ें :- Tomato Price Hike: फिर आसमान छूने लगे टमाटर के दाम, प्याज को दे रहा जोरदार टक्कर

इन्‍होंने दी बधाई

इस उपलब्धि के लिए सुचि उपाध्याय को जेडीसीए के अध्यक्ष डॉ निशीत पटेल, सचिव धर्मेंद्र पटेल, पवन सिंधिया, त्रिलोक नायडू, विद्यापति श्रीवास्तव, नितिन पांडे, मनोज ठाकुर ने बधाई दी.  

मप्र अंडर 23 टीम

मध्‍यप्रदेश अंडर 23 टीम (MP Under 23 Team ) इस प्रकार है. सौम्या तिवारी कप्तान, अनुष्का शर्मा उपकप्तान, सुचि उपाध्याय जबलपुर, कनिष्का ठाकुर, आयुषी शुक्ला, कल्याणी जाधव, संस्कृति गुप्ता, सोनिया सिंह, सुहानी शर्मा, धानी बुचाडे, क्रांति गौड़, यामिनी बिल्लोरे, वैष्णवी शर्मा, अनादि तागड़े व मुस्कान मिश्रा.  

ये भी पढ़ें :- Next World Cup: कब और कहां खेला जाएगा अगला वनडे वर्ल्ड कप, कितनी टीमें होंगी शामिल? जानें सबकुछ

Latest News

उत्‍तराखंड के स्‍थापना दिवस पर बोले CM धामी- ‘2030 तक 50 से अधिक आबादी वाले गांवों में पहुंचेगी सड़क…’

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने और रजत जयंती वर्ष में प्रवेश...

More Articles Like This