Watch: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पर छाया भोजपुरी गाने का खुमार, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर यूं मटकाई कमर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Zealand Cricketer Dance On Bhojpuri Song: नेपाल प्रीमियर लीग अब खत्म हो चुका है, जिसमें जनकपुर बोल्ट्स ने सुदूर पश्चिम रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में कई धुरंधर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन भी शामिल थे. वहीं, जनकपुर बोल्ट्स की टीम में न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी जेम्स नीशम भी शामिल थे. नीशम के लिए ये पहला टी20 खिताब था. उन्होंने इस जीत का जश्न काफी शानदार तरीके से मनाया.

दरअसल, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नीशम भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर कमर मटकाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, उन्हें इस गाने के मतलब नहीं समझ आ रहा है, लेकिन वो गाने पर पूरी तरह से मगन होकर डांस कर रहे हैं. नीशम का ये वीडियो जनकपुर बोल्ट्स की खिताबी जीत के बाद हुई पार्टी का बताया जा रहा है. वीडियो में नीशम नेपाल का झंडा भी फहराते हुए नजर आ रहे हैं.

नीशम के लिए ये पहला टी20 खिताब था

जेम्स नीशम ने अब तक अलग-अलग टीमों के लिए 18 लीग में हिस्सा लिया है, लेकिन वो किसी भी टीम के साथ खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाए. वहीं, सुदूर पश्चिम रॉयल्स को हराकर जनकपुर बोल्ट्स ने टी20 खिताब अपने नाम किया था. ये नीशम के लिए पहला टी20 खिताब था, जिसके बाद वो काफी उत्साहित नजर आए.

जानिए फाइनल मैच का हाल

बता दें कि नेपाल प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला जनकपुर बोल्ट्स और सुदूर पश्चिम रॉयल्स के बीच खेला गया था. इस मैच में सुदूर पश्चिम रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184/9 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं, जनकपुर बोल्ट्स ने 19.2 ओवर में 185/5 रन बनाकर ये खिताब अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें- राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि आज, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय होंगे मुख्य अतिथि

Latest News

Breaking News: नहीं रहे पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का निधन हो गया है. 92 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह...

More Articles Like This

Exit mobile version