Olympics 2036 की मेजबानी के लिए भारत ने बढ़ाया कदम, आईओए ने आईओसी को सौंपा आशय पत्र

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Olympics 2036: भारत ने साल 2036 में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए अपना पहला कदम आगे बढ़ा दिया है. दरअसल, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को पत्र भेजा है. केंद्रीय खेल मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को आधिकारिक रूप से भविष्य में ओलंपिक की मेजबानी करने की इच्छा जताई और संबंधित आशय पत्र सौंपा है

पीएम मोदी ने ओलंपिक की मेजबानी पर कही ये बात

दरअसल, लंबे समय से भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की इच्छा जता रहा है. कई मौकों पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर अपनी राय रखी और अपने इरादे जाहिर किए हैं. पीएम मोदी हाल ही में अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगले ओलंपिक का मेजबान अमेरिका है. लेकिन बहुत जल्द आप भारत में भी ओलंपिक देखेंगे. हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है. उन्‍होंने कहा था कि भारतीय ओलंपिक संघ ने इस आयोजन को भारत में लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के भावी मेजबान आयोग (एफएचसी) के साथ बातचीत शुरू कर दी है.

मेजबानी के खुद को मजबूत दावेदार बताते है ये देश

रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जो देशभर में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर पर्याप्त लाभ दिला सकता है. हालांकि भारत को इस ओलंपिक के मेजबानी की दौड़ में सऊदी अरब, कतर और तुर्किये जैसे कई अन्य देशों की कड़ी चुनौती का सामना भी करना पड़ेगा. क्‍योंकि ये देश इस खेल महाकुंभ की मेजबानी के लिए खुद को मजबूत दावेदार बता रहे हैं.

भारत इन खेलों को ओलंपिक में कर सकता है शामिल

हालांकि आईओए अध्यक्ष पीटी उषा समेत भारत के शीर्ष खेल प्रशासक देश की पैरवी करने के लिए इस साल पेरिस ओलंपिक में थे, जिससे उम्‍मीद है कि यदि भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो वह योग, खो-खो और कबड्डी जैसे स्वदेशी खेलों को शामिल करने पर जोर देगा.

वहीं, हाल ही में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने नए खेल मंत्री मनसुख मांडविया को ओलंपिक मेजबानी प्राप्‍त करने के लिए आवश्यक उपायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की है. इस रिपोर्ट में मिशन ओलंपिक सेल ने छह खेलों की पहचान की है, जिन्हें भारत को मेजबानी मिलने पर ओलंपिक में शामिल किया जाएगा, जिनमें योग, खो खो, कबड्डी, शतरंज, टी20 क्रिकेट और स्क्वाश शामिल हैं

इसे भी पढें:-Google Chrome यूजर्स हो जाए सावधान, चोरी हो सकता है बैंक डिटेल्स! जल्द करें ये काम

Latest News

UP में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री, CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखा शो

लखनऊः बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे. शहीद...

More Articles Like This