Paris Olympics 2024: सीएम नायब सिंह सैनी ने अमन सहरावत को दी जीत की बधाई, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का  आज 15वां दिन है. बीते 14 दिनों में भारत की झोली में कुल 6 मेडल आ चुके हैं. भारतीय स्टार पहलवान अमन सहरवात ने शुक्रवार को कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. अमन सहरवात ने प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को 13-5 के अंतर से शिकस्त दी और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. हरियाणा के रहने वाले अमन सहरावत की इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुशी जताई है.

सीएम सैनी ने दी बधाई

सीएम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भारत की झोली में ‘छठा’ मेडल हरियाणा के लाडले बेटे अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीत लहराया तिरंगा. उन्‍होंने आगे लिखा, पहलवान अमन सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले को जीत लिया है. इस उपलब्धि के लिए आपको ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. हम सभी के लिए ये गौरव का क्षण है.

यह भी पढ़े: ‘यहां आया हमारा छठा मेडल’, लोगों ने खास अंदाज में दी Aman Sehrawat को जीत की बधाई

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version