Paris Olympics 2024: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने पेरिस में ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय एथलीटों को बधाई दी है. उन्होंने भारतीय एथलीटों को 26 जुलाई से शुरू हो रहे इस महाकुंभ में निडर होकर अपना प्रदर्शन करने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि देश पदक तालिका में इस बार दोहरे अंक तक पहुंचेगा. बता दें कि भारत ने 26 जुलाई से शुरू हो रहे आगामी टूर्नामेंट के लिए 117 एथलीटों का दल भेजा है.
कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
टीजीसीएल के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में कपिल देव ने कहा कि मैं वास्तव में किसी के लिए कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं दे सकता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम इस साल अधिक पदक जीतेंगे और यह महत्वपूर्ण है. सभी एथलीटों को मेरी सलाह यही होगी कि वे आगे आएं और अपने आपको साबित करें. मैं उम्मीद करता हूं कि अगर हमें विश्वास है कि यह (दोहरे अंक में पदक जीतना) होगा तो ऐसा क्यों नहीं होगा.
यह भी पढ़े: Bihar: गर्मी की वजह से स्कूल में बेहोश हुए 20 बच्चे, सभी को ले जाया गया अस्पताल