PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगाया फोन, मेडल और चोटों को लेकर कही ये बात; मां की भी की सराहना

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Congratulate Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. नीरज चोपड़ा के इस उपलब्धि से उनके घर से लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. नीरज चोपड़ा को देश विदेश की कई बड़ी हस्तियां बधाई दे रहीं हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने भी फोन कर उन्हें सिल्वर मेडल की पाने के लिए बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने नीरज से हाल-चाल पूछा और उनके मां के भावनाओं की सराहना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात की, इस दौरान उन्होंने नीरज को सिल्वर मेडल जीतने की बधाई दी. पीएम मोदी ने सिल्वर मेडल हासिल करने की बधाई देते हुए उनका हाल-चाल भी पूछा. पीएम ने नीरज से उनकी चोटों के बारे में भी बात की इसके साथ ही उन्होंने नीरज की मां की खेल भावना की भी सराहना की.

नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण

फोन पर बात करने से पहले ही पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट के जरिए नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने की बधाई दी थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं. उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है. भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं, रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. 26 साल के नीरज ओलंपिक में एथलेटिक्स के क्षेत्र में दो मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

हमारे लिए सिल्वर भी गोल्ड से कम नहीं…

नीरज चोपड़ा की माँ ने बेटे के सिल्वर मेडल जीतने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में कहा, “हम सभी काफी खुश हैं जिसमें हमारे लिए सिल्वर भी गोल्ड से कम नहीं है. वह चोटिल था लेकिन हम उसके प्रदर्शन से काफी खुश हैं. वहीं नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने अपने बेटे के सिल्वर मेडल जीतने पर कहा कि सभी का कोई ना कोई दिन होता है आज पाकिस्तानी एथलीट का दिन था लेकिन हम सिल्वर मेडल जीतकर भी खुश हैं और ये हम सभी के लिए एक गर्व का पल है. उसने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है और ये युवा पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणा का काम करेगा.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version