Paris Paralympics 2024: आज ये खिलाड़ी भारत के खाते में डाल सकते हैं मेडल, जानिए 31 अगस्त का शेड्यूल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Paralympics 2024 Day 3 Schedule 31 August: 28 अगस्त से शुरू हुआ पेरिस पैरालंपिक भारत के लिए काफी शानदार रहा है. अब तक भारत की झोली में कुल 4 मेडल आए हैं, जिसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं. दूसरे दिन इतने जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब अपने खिलाड़ियों से भारत की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. आज पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन भारत के खाते में 4 मेडल आ सकते हैं.

भारत के खाते में आए कुल 4 मेडल

पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत को पैरा शूटिंग और एथलेटिक्स में मेडल मिला. 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं, इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता. इसके अलावा मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) इवेंट में मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया और महिलाओं की T35 कैटेगिरी की 100 मीटर रेस में प्रीति पाल ने कांस्य पदक जीता. वहीं, अब तीसरे दिन पैरा शूटिंग सहित पैरा साइकलिंग में भारत को मेडल मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं 31 अगस्त को शेड्यूल…

31 अगस्त का शेड्यूल

पैरा बैडमिंटन

  • वुमेंस सिंगल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 12 बजे
  • मेंस सिंगल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 1:20 बजे
  • मेंस सिंगल एसएल4 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 2:40 बजे
  • मेंस सिंगल एसएत4 ग्रुप प्ले स्टेज- दोपहर 3:20 बजे
  • महिला एकल SU5 ग्रुप प्ले स्टेज- 4 बजे

शूटिंग

  • मेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 (क्वालीफिकेशन)- स्वरूप महावीर उन्हालकर – दोपहर 01:00 बजे
  • वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन)- रुबीना फ्रांसिस – दोपहर 03.30 बजे

ट्रैक साइकिलिंग

  • वुमेंस 500 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन)- ज्योति गडेरिया – दोपहर 01.30 बजे
  • मेंस 1,000 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन)- अरशद शेख – दोपहर 01.49 बजे

नौकायन

  • मिक्स्ड पीआर3 डबल स्कल्स (रेपेचेज)- भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) – दोपहर 03.00 बजे

तीरंदाजी

  • वुमेंस कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 2)- सरिता देवी बनाम एलोनोरा सारती (इटली) – शाम 07.00 बजे
  • वुमेंस कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 8)- सरिता देवी बनाम मारियाना ज़ुनिगा (चिली) – शाम 08.59 बजे

एथलेटिक्स

  • पुरुष भाला फेंक एफ57 (मेडल इवेंट)- प्रवीन कुमार – रात 10.30 बजे.

ये बी पढे़ं- SCO conference में शामिल होने पीएम मोदी पाकिस्तान जाएंगे या नहीं? विदेश मंत्रालय का आया जवाब

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This