Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालम्पिक 2024 में भारत ने डबल धमाके के साथ शुरुआत की है. पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत की झोली में एक साथ दो मेडल आए है. भारत की स्टार पैरा निशानेबाज अवनी लेखरा ने गोल्ड पर निशाना साधा, तो वहीं पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) फाइनल इवेंट में आज स्वर्ण पदक हालिस किया. एक ही इवेंट में 2 मेडल जीतकर भारत के पैरा एथलीट ने पेरिस पैरालंपिक में धमाकेदार आगाज किया है.
ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला अवनी
22 वर्षीय अवनी लेखरा ने फाइनल में 249.7 अंक हालिस किए, जो एक पैरालंपिक रिकॉर्ड है. वहीं कांस्य पदक विजेता मोना ने 228.7 अंक स्कोर किए. इससे पहले अवनी ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट लिया था. अवनी क्वालिफिकेशन राउंड में 625.8 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहीं थी और पैरालंपिक रिकॉर्ड से चूक गई थी. उनका स्कोर पैरालंपिक रिकॉर्ड से मात्र 0.2 प्वाइंट कम था. वहीं, मोना अग्रवाल 623.1 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं थी.
GOLD 🥇 For INDIA 🇮🇳
Avani Lekhara wins gold medal in the Women's 10m air Rifle SH1 event with a score of 249.7 🙌#Paris2024 #Cheer4Bharat #Paralympics2024 @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @ParalympicIndia @PCI_IN_Official @Media_SAI @AkashvaniAIR… pic.twitter.com/mcFf6gxQ1t
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 30, 2024
अपने टाइटल का किया बचाव
बता दें कि अवनी ने टोक्यो पैरालंपिक (2020) में भी इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था. मतलब कि उन्होंने अपने टाइटल का बचाव किया है. निशानेबाज अवनी लेखरा जयपुर की रहने वाली हैं. उनके नाम एक ही पैरालंपिक में दो मेडल जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था जबकि 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था. अब पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने के साथ ही वह लगातार 2 पैरालंपिक में गोल्ड मेडल पाने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट बन गईं हैं.
ये भी पढ़ें :- ‘मेरे दिल में सुकून है…’, मिस्टर आईसीसी Shikhar Dhawan ने की संन्यास की घोषणा; जानिए ‘गब्बर’ के अटूट रिकॉर्ड