PM Modi Meets Paralympian: पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के धुरंधर पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. इस खेल में भारत की झोली में कुल 29 मेडल आए. वहीं, अपने शीर्ष खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर, गुरुवार को उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के बीच पीएम मोदी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी का दिल पिघल जाएगा.
पीएम मोदी ने दी खिलाड़ियों को बधाई
12 सितंबर को पीएम मोदी ने सभी पैरालंपिक नायकों से मुलाकात की और उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी. लेकिन पीएम मोदी की मुलाकात भाला फेंक के स्वर्ण पदक विजेता नवदीप सिंह संग बेहद खास रही. इस दौरान पीएम मोदी ने नवदीप के साथ खूब मजाक किया, जिसे सुनकर वहां के लोग भी हंसने लगे. पीएम मोदी का ये अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
नवदीप ने पीएम को दी भेंट
मुलाकात के दौरान नवदीप ने प्रधानमंत्री मोदी को एक टोपी भेंट की. नवदीप से टोपी पहनने के लिए पीएम मोदी जमीन पर बैठ गए. दोनों की इस अनोखी मुलाकात को देखकर हर कोई भावुक हो गया. वहीं, नवदीप ने पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगा, जिसके बाद पीएम ने उन्हें मुस्कुराते हुए उन्हें थ्रोइंग आर्म पर ऑटोग्राफ दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने नवदीप से पूछा, ‘तुम्हें इतना गुस्सा क्यों आता है?’ पीएम के इस सवाल का नवदीप ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने देश के लिए जीतने का वादा किया था और अब वह उस वादे को पूरा करके लौटा है.
Navdeep Singh – a typical Delhi Boy.
– He told ‘Khao Maa Kasam’ to his coach when his coach said you hit 46M. 😂👌pic.twitter.com/Wrn9ncrkAD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 9, 2024
वायरल हुआ था नवदीप का वीडियो
दरअसल, नवदीप पैरालिंपिक के दौरान अपना आपा खो बैठे थे और जीतने के जोश में उन्होंने गाली भी दी थी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान नवदीप ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है. उन्होंने अपने कोच से पूछा, “क्या मैंने वाकई अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया?” और मजाक में जवाब दिया, “खाओ मां की कसम.”