PM Modi Meets World Champions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने के लिए बधाई दी. वर्ल्ड चैंपियन टीम से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि विश्व विजेता टीम से यागदार बातचीत हुई. इस टूर्नामेंट में उनके अनुभवों को सुना.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 7 रनों से हराया था. बाराडोस में आए तूफान के चलते टीम इंडिया को वहां से स्वदेश आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. आज सुबह एयर इंडिया का विमान वर्ल्ड चैंपियन टीम को लेकर दिल्ली पहुंचा. यहां इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद सभी खिलाड़ी लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
INDIAN TEAM MEETING PM NARENDRA MODI. 🇮🇳
– A Proud moment…!!!! pic.twitter.com/p6kR9rZQxW
— Amit Shah (Parody) (@Motabhai012) July 4, 2024
पीएम आवास पर चली बैठक
पीएम आवास पर एक घंटे तक चली बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत सहित अन्य लोगों से बातचीत की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हमारे चैंपियंस के साथ एक बेहतरीन मुलाकात! 7, एलकेएम में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की.
पीएम मोदी के साथ हुई फोटोग्राफी
विश्व चैंपियन टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और प्रतिष्ठित टी20 विश्व कप ट्रॉफी को थामे हुए फोटोग्राफरों के लिए पोज दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने खुद ट्रॉफी नहीं थामी, बल्कि उन्होंने भारत के विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का हाथ थामा. यह इशारा पीएम मोदी के कप को घर लाने के लिए भारतीय टीम के प्रति सम्मान को दर्शाता है.
View this post on Instagram
It was an honour to be invited to our honourable Prime Minister’s residence this morning. Thank you so much for your warmth and hospitality sir @narendramodi 🇮🇳 pic.twitter.com/xp8YBc3gD9
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 4, 2024