Rishabh Pant: सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत वापसी के लिए तैयार, IPL 2024 में मचाएंगे कोहराम

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rishabh Pant: क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी करने वाले हैं. ऋषभ दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. इस दुर्घटना के बाद उनकी लिगामेंट की सर्जरी हुई थी. पंत ने IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया था. अब वह आईपीएल 2024 में वापसी की राह पर हैं. उनकी वापसी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

कड़ी मेहनत कर रहे हैं पंत

बता दें कि ऋषभ पंत एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. वो IPL 2024 की शुरूआत से पहले मैच फिटनेस फिर से पाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. पंत ने कर्नाटक के अलूर में दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास मैच में शानादार प्रदर्शन किया था. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के एक सूत्र ने कहा, “मैच मूल रूप से ऋषभ पंत की शारीरिक फिटनेस के आकलन के लिए था. वह कुछ समय से नेट सत्र में बल्लेबाजी कर रहे थे और अभ्यास मैच में खेलना इसके अगले चरण की तरह है.”

ये भी पढ़ें- Badminton Asia Team Championships: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार जीता एशिया चैंपियनशिप का खिताब

‘बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं पंत’

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इससे पहले कहा था, “पंत आईपीएल के आगामी सीजन में वापसी करने को लेकर आश्वस्त हैं. पंत अगर विकेट के पीछे अपनी भूमिका निभाने में सक्षम नहीं हुए तो वह बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं या आगामी आईपीएल में उनका इस्तेमाल ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में हो सकता है. ऋषभ को पूरा भरोसा है कि वह मैच खेलने के लिए फिट होंगे. वह टीम में किस क्षमता में रहेंगे इसे लेकर हम अभी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं. आपने सोशल-मीडिया पर उनसे जुड़ी चीजें देखी होंगी, वह सक्रिय हैं और अच्छी तरह से चल-दौड़ रहा हैं.”

 

‘वह कमाल का खिलाड़ी है’

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, “हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहें. हो सकता है कि वह सभी मैच ना खेलें लेकिन अगर वह 14 लीग मैचों में से 10 मैच भी खेलते हैं तो यह टीम के लिए बोनस की तरह होगा.”

पोंटिंग आगे कहते हैं, “मैं गारंटी देता हूं कि अगर मैंने अभी उससे खेलने के बारे में पूछा तो वह कहेगा, मैं हर मैच खेलने के लिए तैयार हूं, मैं हर मैच में कीपिंग और चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं. हालांकि, हम अभी इस मामले में और इंतजार करना चाहेंगे. वह कमाल का खिलाड़ी है. वह स्पष्ट रूप से हमारा कप्तान है. हमें पिछले साल उसकी कमी बहुत ज्यादा खली थी. आप अगर उसके पिछले 12-13 महीने की यात्रा को देखेंगे तो उसने काफी मेहनत की है. क्रिकेट खेलना तो दूर वह खुद को भाग्यशाली समझता है कि वह जीवित बच गया.”

More Articles Like This

Exit mobile version