Rohit Sharma Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही खराब फॉर्म में नजर आए हैं. उनका खराब प्रदर्शन देखते हुए क्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट की चर्चा तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने पर नाकामयाब होता है, तो रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.
टेस्ट करियर का अंत कर सकते हैं हिटमैन
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाया. पिछले 4 बार से टीम इंडिया इस सीरीज को जीतती आ रही है. सीरीज की 5 पारियों में रोहित शर्मा केवल 31 रन ही बना पाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उच्च अधिकारियों और चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा से बात कर ली है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित जल्द ही संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, अभी तक उनके रिटायरमेंट की डेट सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित टेस्ट करियर से संन्यास से सकते हैं. अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत अपनी जगह बला लेता है, तो रोहित कप्तान पद पर बने रहने के लिए चयनकर्ताओं से बात कर सकते हैं.
हार से आहत हुए हैं रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वो इस हार से काफी आहत हुए हैं. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. बुमराह ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया के 30 विकेट चटकाए. वहीं, रोहित शर्मा सीरीज की 5 पारियों में केवल 31 रन ही बनाए. हालांकि, सिडनी टेस्ट खेले बिना रोहित संन्यास नहीं लेना चाहते हैं.
184 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को करारी हार
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से भारत को हारकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो उनके अनुसार नहीं हो पा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये हार मानसिक तौर पर झकझोर देने वाली है.
ये भी पढ़ें- पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने का प्रस्ताव तेलंगाना विधानसभा में पारित