‘रोहित शर्मा तो बेहोश हो जाएंगे…’ पूर्व क्रिकेटर ने हिटमैन की फिटनेस पर कसा तंज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Krishnamachari Srikkanth: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताब अपने नाम किया था. हाल ही में टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर ने किंग कोहली और हिटमैन की तारीफों के पुल बांधे थे. उन्होंने कहा था कि दोनों खिलाड़ी जब तक चाहे चाहे वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं. हालांकि, हेड कोच के इस बयान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने असहमती जताई और रोहित शर्मा की फिटनेस का मजाक उड़ाया है.

हिटमैन का वनडे विश्व कप खेलना है मुश्किल

दरअसल, मौजूदा समय में रोहित शर्मा 37 साल के हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2027 में वो 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उनकी उम्र को लेकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके लिए वनडे विश्व कप खेलना मुश्किल हो सकता है. वहीं, विराट कोहली 35 साल के हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2027 में वो 38 साल के हो जाएंगे. विराट की फिटनेस भी काफी शानदार है. ऐसे में वो अगला वनडे विश्व कप खेल सकते हैं.

श्रीकांत ने उड़ाया रोहित का मजाक

कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने यूट्यूब चैनल पर अपने बेटे अनिरुद्ध के साथ वनडे विश्व कप 2027 को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा को 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए. वो साउथ अफ्रीका में बेहोश हो जाएंगे.’ रोहित शर्मा का इस तरह मजाक उड़ाने के बाद श्रीकांत को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा पर हमला बोला हो. आईपीएल 2024 के दौरान श्रीकांत ने कहा था कि रोहित शर्मा को अपना नाम बदलकर नो हिट शर्मा रख लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Lifestyle: दुनिया में क्यों बढ़ रहा ‘उल्टा चलने’ का ट्रेंड, जानिए इसके फायदे

टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं रोहित-विराट

विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के चैंपियन बनते ही दोनों ने संन्यास का एलान किया था. अब रोहित और विराट भारत के लिए केवल टेस्ट और वनडे खेलते हुए दिखाई देंगे.

Latest News

ट्रांसपोर्टनगर में बिल्डिंग गिरने की घटना पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल पहुँच जाना घायलों का हाल

Lucknow: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग ढहने के कारण कई लोगों के घायल होने और एक...

More Articles Like This