IPL 2024 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें एडिशन का शेड्यूल सामने आया है. इस टी20 लीग का पहला फेज 22 मार्च से शुरू होगा. पहले मैच यानी उद्घाटन के लिए मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी. इस इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. जानकारी दें कि सीएसके की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. 15 दिन के लिए आईपीएल 2024 के पहले फेज के शेड्यूल की घोषणा की गई है. इसके पीछे की मुख्य वजह इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव हैं. इससे पहले साल 2019 में भी आईपीएल का आयोजन अलग अलग फेज में हुआ था.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: गुलमर्ग में आया भयानक एवलांच, एक विदेशी सैलानी की मौत; 1 लापता
नीचे देखिए शेड्यूल
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 22 मार्च (चेन्नई)
- पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 23 मार्च (मोहाली)
- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 23 मार्च (कोलकाता)
- राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, 24 मार्च (जयपुर)
- गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च (अहमदाबाद)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च (बेंगलुरु)
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, 26 मार्च (चेन्नई)
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 27 मार्च (हैदराबाद)