T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का आगाज 1 जून से होने जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अमेरिका पहुंचकर अपनी नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रहीं कि, टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित (Rohit Sharma) शर्मा न्यूयॉर्क में दी जा रहीं सुविधाओं को लेकर परेशान हैं. टीम इडिंया के कुछ खिलाड़ी भी आईसीसी द्वारा दी जा रही सुविधा से खुश नहीं हैं.
नाखुश हैं भारतीय खिलाड़ी
जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क में भारतीय टीम को प्रैक्टिस की अच्छी सुविधा नहीं मिल रही है, जिसके कारण राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा संतुष्ट नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आईसीसी द्वारा दी जा रही सुविधाओं से खुश नहीं हैं. खिलाड़ियों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये सुविधाएं पर्याप्त नहीं है. इसके अलावा न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी प्रैक्टिस की कोई सुविधा नहीं है. ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय है. हालांकि, अभी तक इस मामले को लेकर आईसीसी की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
Team India not happy with “average” practice facilities in New York. Cantiague Park is the official training facility as the modular Nassau County venue will only be used for matches.
Everything in Cantiague Park is “makeshift” & has six drop-in pitcheshttps://t.co/hOIltXIAQZ
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) May 30, 2024
टी इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल
- 5 जून- इंडिया वर्सेस आयरलैंड
- 9 जून- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान
- 12 जून- इंडिया वर्सेस यूएसए
- 15 जून- इंडिया वर्सेस कनाडा
ये भी पढ़ें- भारत के विश्व प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर संतोष शिवन को 2024 के प्रतिष्ठित ‘पियरे आंजनेऊ एक्सीलेंस इन सिनेमैटोग्राफी’ सम्मान से नवाजा गया
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान