T20 World Cup 2024: आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का हाईप्रोफाइल मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें इस सीजन में दो साल बाद आपस में भिड़ने वाली हैं. टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया है. इस सीजन में भी उम्मीद है कि टीम इंडिया पाक को जोरदार टक्कर देने मैदान में उतरेगी. आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11…
भारत-पाक हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत और पाकिस्तान टी20 में 12 बार आपस में भिड़ चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने पाक को भारी शिकस्त दी है. भारत ने 12 मैचे में से 8 मैचों में जीत हासिल की है और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इस बार भी भारतीय टीम अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने में कामयाब हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Modi Cabinet: इन सांसदों को मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह, चिराग, जयंत समेत इन नेताओं को आया फोन
नसाउ स्टेडियम पिच रिपोर्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच काफी स्लो है. यहां बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल है. कई बार बल्लेबाज इस पिच पर चोटिल भी हो जा रहे हैं. वहीं. तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच काफी बेहतर है. यहां काफी लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग-11
बाबर आज़म (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर ज़मान, इफ़्तिख़ार अहमद, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर बल्लेबाज), हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी.