T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, रोहित-विराट की वापसी है खतरे की घंटी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान (IND Vs AFG) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलने मैदान में उतरेगी. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम की स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है. 16 सदस्यीय इस स्क्वाड में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम शामिल है. तकरीबन 14 महीने बाद दोनों खिलाड़ियों की टी20 टीम में वापसी हुई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद दोनों ने इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेले.

रोहित संभालेंगे कमान

बीते कई दिनों से ये कयास लगाया जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में नहीं होंगे. जिसके पीछे कई कारण भी गिनाए गए. हालांकि, अब चयनकर्ताओं ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में दोनों प्लेयर्स को शामिल कर इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान सभालेंगे, वहीं किंग कोहली का भी खेलना तय है. अब हर किसी के जहन में ये सवाल है कि, इन दोनों की वापसी कई प्लेयर्स के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. आइए जानते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी हो सकती है.

केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाने में मदद भी की, लेकिन फाइनल में उनकी धीमी पारी के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. ऐसे कयास लगाए जा रहे कि टी20 वर्ल्ड कप से केएल राहुल बाहर रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें- India vs Afghanistan: विराट-रोहित की टी20 टीम में हो सकती है वापसी, IND vs AFG सीरीज के लिए घोषित होने वाली है टीम

श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन विराट और रोहित की वापसी का असर इन्हीं पर पड़ सकता है. विराट, सूर्या, हार्दिक जैसे खिलाड़ियों की वजह से श्रेयस अय्यर की जगह टीम में बनती नजर नहीं आ रही है.

ईशान किशन
अपने कम स्ट्राइक रेट की वजह से ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी हो सकती है. ये काफी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन कई बार इनका बल्ला चूक जाता है. ऐसे में इन्हें टी20 वर्ल्ड कप से दूर रखा जा सकता है.

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज शेड्यूल

11 जनवरी 2024- पहला टी20- मोहाली

14 जनवरी 2024- दूसरा टी20- इंदौर

17 जनवरी 2024- तीसरा टी20- बैंगलोर

Latest News

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मिलती है मजबूती: सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को...

More Articles Like This